
जयपुर में भव्य ग्रैंड फिनाले, भारत की काजिया लिज मेजो रहीं रनरअप
विश्व की सबसे प्रतिष्ठित किशोर सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक Miss Teen International 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले रविवार रात जयपुर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में स्पेन की प्रतिभागी लोरेना रूइज ने मिस टीन इंटरनेशनल का ताज अपने नाम किया, जबकि भारत की काजिया लिज मेजो रनरअप रहीं। इस साल प्रतियोगिता में 24 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने आत्मविश्वास और सुंदरता से दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया।
24 देशों की प्रतिभागियों ने दिखाया ग्लोबल टैलेंट
प्रतियोगिता में कनाडा, बोत्सवाना, कोलंबिया, क्यूबा, डोमिनिक रिपब्लिकन, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, मैक्सिको, नामीबिया, नीदरलैंड, पैराग्वे, पेरू, फिलीपींस, प्यूर्टो रिको, रोमानिया, स्पेन, श्रीलंका, अमेरिका, वेनेजुएला, वियतनाम और जिम्बाब्वे की प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के राउंड और प्रस्तुति
Miss Teen International 2025 का आयोजन जयपुर में किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत ट्रेडिशनल राउंड से हुई, इसके बाद ओपनिंग राउंड, स्वीम सूट राउंड और क्वेश्चन-आंसर राउंड हुए। हर राउंड में प्रतिभागियों ने अपना आत्मविश्वास, स्टाइल और प्रतिभा प्रदर्शित किया। जज और दर्शक उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए।
स्पेन की प्रतिभागी का नेशनल कॉस्ट्यूम
स्पेन की प्रतिभागी लोरेना रूइज ने “Flamenco Malagueño” नामक नेशनल कॉस्ट्यूम पहना, जिसे डिजाइनर ब्रायन पेरेज ने तैयार किया। सिल्वर, बोरेल और पिंक टोन में बनी इस कढ़ाई वाली ड्रेस ने गुलाबी फ्लेमिंगो की आकृति को दर्शाया। यह कॉस्ट्यूम स्पेन के मलागा प्रांत के प्रसिद्ध लागुना दे फुएंते दे पिएद्रा रिजर्व से प्रेरित था।
भारत करेगा Miss Teen International 2025 की मेजबानी
मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर और होस्ट निखिल आनंद ने घोषणा की कि भारत आगामी अक्टूबर में Miss Teen International 2025 का आयोजन करेगा। इस वैश्विक आयोजन में 75 देशों की प्रतिभागी भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन भारत की संस्कृति और फैशन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर होगा।
प्रतिभागियों की सूची और सुर्खियां
- भारत: काजिया लिज मेजो
- स्पेन: लोरेना रूइज
- कनाडा: जियाने अलीशा वेंटूरा
- जर्मनी: लॉरीना विंसेटिना
- श्रीलंका: थानुशी अमाया
इस आयोजन ने विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई और यह साबित किया कि भारत सौंदर्य और प्रतिभा के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर तेजी से उभर रहा है।