ट्रंप की टैरिफ चेतावनी पर मोदी का पलटवार

किसानों और छोटे व्यापारियों के हितों से समझौता नहीं

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आने वाले सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा। पीएम मोदी ने अहमदाबाद की जनसभा में कहा कि उनकी सरकार किसानों, छोटे व्यापारियों और पशुपालकों के हितों की हर हाल में रक्षा करेगी।

मोदी ने बताया कि अमेरिका के बढ़े टैरिफ का असर चाहे जितना भी हो, भारत अपने हितों की रक्षा करेगा और ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और आसियान देशों के साथ नई व्यापार वार्ताओं पर काम कर रहा है। उन्होंने देशवासियों से ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को और मजबूती देने की अपील की।

Read More: पाली में शराबियों पर महिला पुलिस की सख्ती, रात 8 बजे के बाद खुले ठेकों पर भी एक्शन

त्योहारों के इस मौसम में पीएम मोदी ने लोगों से ‘मेड इन इंडिया’ सामान खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि वे अपनी दुकानों के बाहर बोर्ड लगाएं जिस पर लिखा हो – ‘मेरे यहां स्वदेशी बिकता है।’

मोदी ने कहा कि छोटे कदम भी भारत की तरक्की की बड़ी वजह बन सकते हैं। उन्होंने दोहराया कि किसी भी दबाव में किसानों, छोटे दुकानदारों और पशुपालकों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।