सवाई माधोपुर. प्रसिद्ध रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बुधवार को वन विभाग ने टाइगर मूवमेंट को देखते हुए परिक्रमा मार्ग बंद कर दिया। मंदिर के आसपास बाघिन टी-84 एरोहेड और उसके शावकों की सक्रियता के कारण यह निर्णय लिया गया।
इससे पूर्व मंदिर में भगवान गणेश का सात नदियों के जल से अभिषेक किया गया और महाआरती का आयोजन हुआ। गणपति को मुंबई और जयपुर से मंगवाए गए विशेष ड्रेस और मुकुट पहनाए गए।
तीन दिन से चल रहे लक्खी मेले में मंगलवार शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल दर्शन के लिए पहुंचे, जिससे रणथम्भौर रोड पर भारी जाम लग गया।
Read More: जयपुर के गणेश मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़
जाम की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर कानाराम और एसपी अनिल कुमार भी ट्रैफिक में फंस गए। उन्हें करीब एक घंटे तक होटल रीजेंटा में इंतजार करना पड़ा।
