
महाराष्ट्र. पालघर जिले के विरार में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 13 साल पुरानी अवैध इमारत रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर जोयल परिवार अपनी बेटी उत्कर्षा का पहला जन्मदिन मना रहा था। केक कटने के पांच मिनट बाद ही इमारत गिर गई, जिससे मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पिता ओमकार जोयल अब भी लापता हैं और मलबे में दबे होने की आशंका है।
इसी मंजिल पर रहने वाले सचिन निवालकर, उनकी पत्नी सुप्रीला और बेटा अर्नव भी लापता हैं। इमारत में करीब 30–35 परिवार रहते थे और रात का समय होने के कारण अधिकांश लोग घरों में ही थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
मलबा पास की एक चॉल पर गिरा, जो गनीमत रही कि खाली थी। फिर भी आसपास के कुछ निवासी घायल हुए हैं।
NDRF और VVMC की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। आसपास की सभी चॉल खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
VVMC ने इमारत को अवैध घोषित किया है और बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया है।