SI भर्ती रद्द पर सियासी संग्राम, किरोड़ी बोले– RLP नेताओं ने कराया पेपर लीक

जयपुर। राजस्थान की चर्चित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द किए जाने के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। युवाओं के लंबे संघर्ष के बाद कोर्ट के फैसले को लेकर जहां सरकार ने राहत की सांस ली, वहीं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इसे अपनी लड़ाई की जीत बताया है।

उन्होंने RLP नेताओं पर पेपर लीक में शामिल होने का आरोप लगाते हुए जल्द बड़े खुलासे की चेतावनी दी है।

🔹 किरोड़ी के आरोप और दावे

  • स्पर्धा चौधरी ने पेपर लीक कराए, RLP से जुड़ी रही हैं
  • SIT जांच में 58 थानेदार, RPSC सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री का PSO गिरफ्तार
  • राज्यसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने पैसे लिए, मैं गवाह हूं
  • मंत्री पद से मुक्ति चाहता हूं, लेकिन भ्रष्टाचार से समझौता नहीं
  • जल्द सबूत मुख्यमंत्री के सामने पेश करूंगा
  • मीडिया और सरकार ने कोर्ट की मानसिकता बनाने में अहम भूमिका निभाई
  • राजनीति में मर्यादा जरूरी, व्यक्तिगत हमलों से बचना चाहिए

Read More : दरभंगा में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान PM मोदी को गाली देने वाला युवक गिरफ्तार

क्यों है मामला अहम?

राजस्थान में युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की पारदर्शिता एक बड़ा मुद्दा रही है। SI भर्ती रद्द होने से जहां हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिली है, वहीं इस फैसले ने राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की नई जंग छेड़ दी है।

किरोड़ी मीणा के आरोपों से RLP की साख पर सवाल उठे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह मामला किस दिशा में बढ़ता है — और क्या वाकई बड़े खुलासे होते हैं।