मकर संक्रांति और पोंगल पर्व के मौके पर पुदुचेरी सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। केंद्र शासित प्रदेश की सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत 3.47 लाख परिवारों को 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस फैसले से त्योहार के समय आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक जरूरतों में मदद होगी।
पुदुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी के निर्देश पर यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) प्रणाली के जरिए लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। उपराज्यपाल कैलाशनाथन ने इस पोंगल गिफ्ट के भुगतान को मंजूरी दे दी है। सरकार का उद्देश्य है कि सहायता राशि समय पर और पारदर्शी तरीके से सभी पात्र परिवारों तक पहुंचे।
आर्थिक सहायता के साथ-साथ राशन कार्ड धारकों को 750 रुपये मूल्य का मुफ्त पोंगल सामग्री पैकेट भी दिया जाएगा। यह पैकेट राज्य की राशन दुकानों के माध्यम से वितरित किया जाएगा, ताकि त्योहार की तैयारियों में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
पोंगल किट में रोजमर्रा की जरूरी चीजें शामिल की गई हैं। प्रत्येक किट में 4 किलो चावल, 1 किलो नाटु शक्कर, 1 किलो मूंग दाल, 1 लीटर सूरजमुखी तेल और 300 ग्राम घी दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि यह पहल त्योहार को खास बनाने के साथ-साथ कमजोर और मध्यम वर्ग के परिवारों को राहत पहुंचाएगी।
