चंडीगढ़/जम्मू। उत्तर भारत में लगातार बारिश ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। पंजाब के 7 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बुधवार को सेना ने माधोपुर हेडवर्क्स पर पानी से घिरी एक जर्जर इमारत की छत से 22 CRPF जवानों और 3 नागरिकों को हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित बचाया। रेस्क्यू के दौरान हेलिकॉप्टर छत पर उतरा और उड़ान भरते ही इमारत का अगला हिस्सा ढह गया। इसके बावजूद सेना ने ऑपरेशन जारी रख सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
स्कूल बंद और ट्रेनें रद्द
पंजाब सरकार ने भारी बारिश को देखते हुए 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद करने का ऐलान किया है। वहीं रेलवे ने जम्मू और कटरा मार्ग की 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को 27 ट्रेनों की यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी थी।
Read More : जम्मू कटरा वैष्णो देवी धाम में लैंडस्लाइड से 31 की मौत, यात्रा स्थगित
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में तबाही
जम्मू-कश्मीर में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने और लैंडस्लाइड हुए। कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। डोडा जिले में बादल फटने से 4 लोगों की जान गई।
