दौसा में नशे का बड़ा खुलासा: सरकारी डॉक्टर कार सहित पकड़ा गया, 19.50 ग्राम स्मैक बरामद

कलेक्ट्रेट सर्किल पर DST टीम की कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुआ केस

दौसा। जिले में गुरुवार को पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिला स्पेशल टीम (DST) ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर नाकाबंदी के दौरान सरकारी अस्पताल में पदस्थापित एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया। उसकी कार से 19.50 ग्राम स्मैक और कैश बरामद हुआ।

पुलिस की दबिश और बरामदगी

एसपी सागर राणा के निर्देश पर डीएसटी प्रभारी प्रदीप राव की अगुवाई में टीम ने नाकाबंदी की। कार की तलाशी के दौरान डॉक्टर के पास से स्मैक और नकदी बरामद हुई।

आरोपी डॉक्टर की पहचान

पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम विक्रम सिंह है। वह बांदीकुई क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है। अब यह जांच की जा रही है कि वह यह नशा कहां से लाता था और किसे सप्लाई करने वाला था।

एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।