महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में हुआ शुभारंभ, शिक्षकों की स्थानांतरण, OPS और शिक्षा सुधार पर चर्चा
सवाई माधोपुर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, साहूनगर में बड़े उत्साह के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हरकेश लाल मीना रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष इंसाफ अली ने की। विशिष्ट अतिथियों में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नेमराज बाकोलिया, संरक्षक श्योजीलाल मीना, रतनलाल मीना, कमलेश मीना, राकेश मीना, कालूराम मीना, महासचिव प्रेमराज मीना और कोषाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद परिचय सत्र रखा गया, जिसमें विभिन्न शिक्षकों और पदाधिकारियों ने शिक्षा जगत से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखे।
सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं और शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर 26 अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें प्रमुख रूप से –
- वर्षों से गृह जिले से बाहर कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण उनके गृह जिले में किया जाए।
- राज्य कर्मचारियों की OPS को यथावत रखने की मांग।
- पूर्व में नियुक्त सभी संवर्ग के शिक्षकों को TET परीक्षा से मुक्त रखने की बात।
- सभी विद्यालयों का समय एक समान करने और अतिरिक्त समय वाले विद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों को 10% अतिरिक्त वेतन देने का प्रस्ताव।
- अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षकों का द्वेषपूर्ण स्थानांतरण रोकने की मांग।
- MDM (मिड-डे मील) में कुकिंग कन्वर्जन राशि बढ़ाने और इसे कक्षा 1 से 12 तक लागू करने पर जोर।
- शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों (जैसे BLO ड्यूटी) से मुक्त करने और शिक्षा पर केंद्रित रखने की आवश्यकता।
इसके अलावा शालादर्पण और U-DISE को लिंक करने, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का समय पर वितरण करने, RGHS में OPD सेवा 24 घंटे लागू करने और छात्रवृत्ति की प्रक्रिया को सरल बनाने जैसी महत्वपूर्ण मांगें भी रखी गईं।
कार्यक्रम में संगठन के अनेक पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य और सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। पहले दिन की बैठकों में शिक्षा की वर्तमान चुनौतियों और समाधान पर गहन विचार-विमर्श हुआ। सम्मेलन का दूसरा दिन भी शिक्षकों की आवाज़ और शिक्षा सुधार पर केंद्रित रहेगा।
इस अवसर पर मुकेश रांवल पूर्व जिला ध्यक्ष, पूर्व उपाध्यक्ष चिरंजी लाल जाकोलास, प्रेम सुख मीणा, रामहेत मीणा, टीकाराम मीणा, चेतराम मीणा, नवीन कुमार जैलिया, सी एल रांवल, ब्लॉक अध्यक्ष सवाई माधोपुर रामचरण मीणा, बोली अध्यक्ष हनुमान प्रसाद मीणा, मलारना डूंगर अध्यक्ष नासिर खान, खण्डार रम्बू लाल मीणा, चौथ का बरवाडा विनोद कुमार मीणा प्राचार्य रामहेत मीणा, मोलेश कुमार मीणा, रामकेश मीणा, घनश्याम मीणा, हनुमान मीणा, किरोड़ीलाल मीणा, बनवारी लाल मीणा, खेलनती मीणा, मुकेश राम मीणा एवं अन्य सेकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।
