कर्मचारी चयन बोर्ड ने बदली VDO भर्ती परीक्षा की तारीख

अब 5.4 लाख से ज्यादा उम्मीदवार 2 नवंबर को देंगे परीक्षा, 850 पदों पर होगी भर्ती

जयपुर। राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले 31 अगस्त 2025 को प्रस्तावित ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की तारीख बदल दी है। अब यह परीक्षा प्रदेशभर में 2 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। इस परीक्षा में 5 लाख 40 हजार से अधिक उम्मीदवार भाग लेंगे। बता दें कि 850 पदों पर भर्ती के लिए 19 जून से 18 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। उम्मीद से कहीं अधिक संख्या में आवेदन आने के कारण बोर्ड ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई।

परीक्षा तिथि बदलने का कारण

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। बोर्ड चाहता था कि परीक्षा केवल एक ही दिन में संपन्न हो, ताकि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाने की जरूरत न पड़े। इसी वजह से परीक्षा की नई तारीख 2 नवंबर तय की गई है। इसके एडमिट कार्ड अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

योग्यता और चयन प्रक्रिया

ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही, कंप्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थियों ने या तो 12वीं में कंप्यूटर विषय पढ़ा हो या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर डिप्लोमा किया हो।

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी —

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे।

आयु सीमा और वेतनमान

अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के आधार पर वेतन दिया जाएगा। हालांकि, नियुक्ति के बाद उन्हें पहले दो साल तक प्रोबेशन अवधि में कार्य करना होगा।