Rewari Ringas Train Cancellation रेवाड़ी से रींगस के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। रेलवे ने रैक की कमी के चलते 2 और 3 सितंबर को इस रूट की ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है।
🟨 कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी
Rewari Ringas Train Cancellation
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस 2 सितंबर को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09634 रींगस-रेवाड़ी 3 सितंबर को रद्द की गई है।
🟨 ट्रेन का सामान्य समय और रूट
यह ट्रेन रेवाड़ी से रात 10:50 बजे रवाना होती है और अटेली, नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर होते हुए रात 1:35 बजे रींगस पहुंचती है। वापसी में रींगस से रात 2:20 बजे चलकर सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचती है।
🟨 खाटूश्यामजी जाने वालों पर असर
Rewari Ringas Train Cancellation
रींगस स्टेशन से 17 किलोमीटर दूर स्थित खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन के लिए रेवाड़ी और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु इसी ट्रेन का उपयोग करते हैं। ट्रेन रद्द होने से उन्हें वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ेगी।
Read More: Asia Cup 2025 Selection Controversy: श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर हैडिन और गावस्कर आमने-सामने
🟨 रेलवे की अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। रैक की कमी और तकनीकी कारणों से यह निर्णय लिया गया है।
