वैशाली. जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने राजद प्रखंड महासचिव और रिटायर्ड बिजली कर्मी शिव शंकर सिंह (55) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब वह अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली स्थित नए घर लौट रहे थे। घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दागीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और अपराधियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Read More: गणेश उत्सव में जरूर अपनाएं ये वास्तु नियम, घर में आएगी सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा
परिजनों ने बताया कि शिव शंकर सिंह रिटायरमेंट के बाद जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे और उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। उनका बेटा इंडियन ओवरसीज बैंक में मैनेजर है। परिवार ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। राजद कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वैशाली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
