समस्तीपुर में RJD नगर अध्यक्ष के पुत्र संजीव सिंह की हत्या

समस्तीपुर, बिहार। जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नगर अध्यक्ष राजू सिंह के बड़े पुत्र संजीव सिंह का शव सरैया पुल के पास बरामद किया गया। तेज धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

📅 घटनाक्रम का विवरण

  • तिथि: 31 अगस्त 2025 (रविवार सुबह)
  • स्थान: सरैया पुल, सरायरंजन थाना क्षेत्र
  • पीड़ित: संजीव सिंह, पुत्र राजू सिंह (RJD नगर अध्यक्ष)
  • गतिविधि: शनिवार शाम सरैया बाजार के लिए निकले थे
  • शव की बरामदगी: रविवार सुबह ग्रामीणों ने देखा
  • हत्या का तरीका: तेज हथियार से हमला

Read More : ₹1,396 करोड़ के बैंक फर्जीवाड़े में लग्जरी कारें, ज्वेलरी और नकदी जब्त

👮‍♂️ पुलिस कार्रवाई

  • सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
  • हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी

📢 ग्रामीणों का विरोध

  • मुसरीधरारी–चकलालसी मुख्य मार्ग को किया जाम
  • अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
  • इलाके में तनावपूर्ण माहौल, पुलिस बल तैनात