सार्थक द्वारा संचालित आरओ वाटर प्याऊ का हुआ समापन

गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब सार्थक की ओर से गत तीन माह से लगातार संचालित नि:शुल्क आरओ वाटर प्याऊ का सोमवार सुबह विधिवत समापन किया गया। यह सेवा प्रकल्प चर्च ग्राउंड में टंकी के पास लगाया गया था, जो कि प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में नगरवासियों और राहगीरों के लिए संजीवनी का कार्य करता है।
इस सेवा परियोजना के संयोजक डॉ. मुकेश गर्ग ने बताया कि यह प्याऊ विगत तीन वर्षों से प्रतिवर्ष मई से जुलाई तक संचालित की जाती है। इस वर्ष यह सेवा 15 मई से प्रारंभ की गई थी। प्याऊ का लाभ चर्च ग्राउंड में खेलने वाले बच्चे, पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे युवा, मॉर्निंग वॉक पर आने वाले नगरवासी तथा दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण यात्रियों द्वारा लिया गया। सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह प्याऊ एक उपयोगी सुविधा सिद्ध हुई।

समापन अवसर पर उपस्थित सभी नगरवासियों को छाछ वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। हालांकि मौसम थोड़ा बरसाती था, फिर भी लायंस क्लब सार्थक के समर्पित सदस्यों की उपस्थिति और उत्साह ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्याऊ संचालन में सहयोग देने वाले सदस्य पूर्णत: स्वेच्छा से यह कार्य करते हैं। इस बार सहयोगियों में लॉयन कन्हैया सोनी, डॉ. आर. के. मेहता, डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. मुकेश गर्ग, आनंद गोयल, भूपेश गर्ग, मुकेश गुप्ता, अनिल कुमार गोयल एवं डॉ. राजेश गर्ग का विशेष योगदान रहा।