बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड कार्यक्रम में हंगामा, सीएम नीतीश ने संभाला मामला

पटना में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह में हंगामा देखने को मिला। यह कार्यक्रम सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में हुआ।

समारोह के दौरान कुछ मुस्लिम शिक्षक अभ्यर्थियों ने अचानक मंच की ओर बढ़ने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो माहौल बिगड़ गया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मंच से आगे आए और अभ्यर्थियों से हंगामे की वजह पूछी।

शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि समारोह में 1659 मदरसों की घोषणा की जाएगी। लेकिन कार्यक्रम के दौरान ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई। इसी कारण वे नाराज़ होकर विरोध करने लगे।

Read More: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला!

हालांकि, सीएम नीतीश ने समारोह को जारी रखा। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि मदरसा शिक्षा बोर्ड सौ वर्ष पूरे कर चुका है। समारोह में 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।

इसके अलावा सीएम ने कहा कि 2005 से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए कोई ठोस काम नहीं हुआ था। नई सरकार बनने के बाद मदरसों का निबंधन किया गया। 2006 से शिक्षकों को सरकारी मान्यता और समान वेतन दिया जा रहा है।