शहर में स्वास्थ्य और खेल भावना को बढ़ावा देने की अनूठी पहल
गंगापुर सिटी. वर्धमान हॉस्पिटल द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन समारोह वर्धमान हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल उपस्थित रहे।
डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने सभापति शिवरतन अग्रवाल तथा टूर्नामेंट के मुख्य स्पॉन्सर एवं वर्धमान हॉस्पिटल के निदेशक मनोज जैन व सुलेखा जैन का माला व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजक गोविंद पाराशर ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य 35 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है —
रेड ग्रुप में प्रशासन एकादश, बैंकर्स इलेवन, भारत विकास परिषद, डिस्कॉम क्रिकेट क्लब शामिल हैं।
ग्रीन ग्रुप में मेडिको स्पोर्ट्स, रॉयल एडवोकेट्स, स्कूल शिक्षा परिवार और दिशा क्रिकेट क्लब को रखा गया है।
टूर्नामेंट 30 नवंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा।
कप्तान इस प्रकार हैं —
- प्रशासन एकादश: Exn. बदन सिंह गुर्जर
- डिस्कॉम: भूपेश शर्मा
- स्कूल शिक्षा परिवार: डॉ. उमेश शर्मा
- भारत विकास परिषद: निखिल शर्मा
- दिशा क्रिकेट क्लब: सुरेंद्र मित्तल
- मेडिको स्पोर्ट्स: मनीष शर्मा
- बैंकर्स इलेवन: राकेश
- रॉयल एडवोकेट्स: हिमांशु शर्मा
कार्यक्रम में राजेश शर्मा, महेंद्र जैन, विष्णु गुप्ता, स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष नीटू सिंह धावई, अवधेश जैमिनी, वैभव दुबे, कपिल गौतम, चेतन अग्रवाल, सहित वर्धमान हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहा।
इस आयोजन के माध्यम से वर्धमान हॉस्पिटल ने शहरवासियों को संदेश दिया कि “स्वास्थ्य और खेल दोनों ही जीवन के आधार हैं।”
