
Sadulpur Dholiya Hotel Attack राजस्थान के सादुलपुर में तारानगर रोड स्थित धोलिया गांव के बस स्टैंड पर बने एक होटल में मंगलवार देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया। होटल संचालक से मारपीट की गई और गल्ले से ₹15,000 की नकदी लूट ली गई।
🟨 देर रात हुआ हमला
घटना रात करीब 11 बजे हुई जब चार–पांच युवक गाड़ी में सवार होकर होटल पहुंचे। उनके पास लाठी, सरिया, पाइप और डंडे थे। आते ही उन्होंने होटल के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए।
🟨 संचालक से मारपीट
Sadulpur Dholiya Hotel Attack
होटल संचालक शिवराज ने बताया कि शोर सुनकर जब वह बाहर आया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। उसके हाथ और कमर पर चोटें आईं। पुलिस ने मेडिकल जांच कराई है।
🟨 आरोपी की पहचान
शिवराज ने शिकायत में कुलदीप पुत्र फूलाराम, निवासी महलाना का नाम लिया है। कुलदीप मंगलवार शाम होटल पर खाना खाकर गया था और विवाद के बाद धमकी दी थी। रात को वह साथियों के साथ लौटकर हमला कर गया।
🟨 ₹15,000 की नकदी लूट
हमले के दौरान बदमाश होटल के गल्ले से ₹15,000 की नकदी लेकर फरार हो गए। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।
Read More : Jodhpur Delhi Vande Bharat Train: जोधपुर पहुंची नई वंदे भारत, जल्द शुरू होगा संचालन
🟨 पुलिस जांच जारी
Sadulpur Dholiya Hotel Attack
थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मामले में IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।