धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव एवं पर्यावरण संकल्प समारोह

महिला जागृति संस्थान की ओर से हुए कार्यक्रम में सावन के गीतों पर खूब झूमी महिलाएं

गंगापुर सिटी। महिला जागृति संस्थान की ओर से सावन महोत्सव एवं पर्यावरण संकल्प समारोह कार्यक्रम धूमधाम से भगवती पैलेस में मनाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान मंजू गुर्जर, पूर्व सभापति संगीता बोहरा, पूर्व चेयरमेन गीता देवी नरूका, असिस्टेंट कमिश्नर माया मीणा, जीपीएस स्कूल प्रिंसीपल पूजा अग्रवाल, संस्थान की जिलाध्यक्ष डॉ. कुसुम गुप्ता सहित संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से पौधे लगाकर की।

संस्थान की जिलाध्यक्ष डॉ. कुसुम गुप्ता ने बताया कि सभी सर्व समाज की महिलाओं ने सावन के गीतों एवं भजन झूला तो पड़ गया अमवा की डाल पर…, सावन आया झूम के आदि गानों पर बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी, जिससे सभागार में सभी ने तालियों से उत्साहवर्धन किया एवं आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान सावन के गीतों पर महिलाएं खूब झूमी।
पर्यावरण की बढ़ावा देने के लिए हरा-भरा शहर रखने के लिए संस्थान की महिलाओं ने पेड़ लगाए एवं पर्यावरण को सही रखना उसमें वृद्धि करने, अपने जन्मदिन परिवार की हंसी खुशी आदि मांगलिक कार्यक्रमों पर पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ों की रख-रखाव करने का भी संकल्प लिया। संस्थान की जिला महामंत्री ममता सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वसमाज की महिलाओं की भागीदारी रही।
कार्यक्रम में आए अतिथियों ने कहा कि महिला जागृति संस्थान, सर्व समाज की महिलाओं के लिए एक मंच प्रदान करता है, जो मानवता एवं संस्कृति को दर्शाता है। इस संस्थान की ओर से सामाजिक सरोकार से जुड़े सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हंै।
संगठन की जिला मंत्री महादेवी बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस मनीषा नरूका, बेस्ट मैचिंग दीप्ति गुप्ता एवं सविता बंसल, सरप्राइज गिफ्ट, लकी ड्रॉ, प्रश्नोत्तरी आदि के गिफ्ट भी महिलाओं को दिए गए।
मंच संचालन महेश गुप्ता सर्वेयर और सुषमा गुप्ता ने किया।

संयोजक मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान के स्थाई प्रकल्प पक्षी सेवा सहयोगी, सीमेंट बेंच सहयोगकर्ता आदि के पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर नए सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सीमा जैन, सुपिता मझिवाल, नूतन गुप्ता, कोमल लखवानी, सुषमा जैन, सीमा गुप्ता, सविता बंसल, अनीता प्रजापत, शीला प्रजापत, सीमा जैन, ममता जैन, सुनीता तुलारा, अंजली दुबे, सुनीता, अनिता, अनिता जाटव, लक्ष्मी जोशी, लक्ष्मी खंडेलवाल, जया शर्मा, मनीषा नरूका, सीमा जैन, मधु डांस, चंचल, हेमलता, मोहनी हेमनानी, दीप्ति, गायत्री जोशी, ज्योति, कल्पना, कृष्णा, अलका, दीपिका, मनीषा, सुमन, वन्दना, सीमा जैन, श्वेता तलुजा, प्रेम, सुमन, चंचल, प्रभा, खुशबू, मधु, संगीता, मंजुलता मौर्य, वीना गुर्जर, विजया, सुरभि, उर्मिला, सुनीता, रूचिका, माधुरी, मीना, मीनू, मेघा जयसवाल, मुक्ता, पुष्पा, पूजा, नीलम, पूनम, प्रतिभा, राजकुमारी, अनिता, मीनू, निधि, सुषमा, सोनम, निशा, पुष्पा जागर, कविता, राधा जादौन, पिंकी सिंघल, राधा कुडग़ाँव, महादेवी बैरवा, ममता आदि महिलाएं उपस्थिति रहीं।