लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के मुजफ्फर खेड़ा इलाके में एक अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। सोमवार देर रात की गई छापेमारी में STF ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया और करीब ₹2 करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं व अन्य सामान जब्त किया।
🧪 क्या मिला फैक्ट्री से?
- 20 गैलन ऑक्सीटोसिन (प्रत्येक 5 लीटर)
- 39 बोरी इंजेक्शन
- पैकिंग मशीन, खाली शीशियां और ढक्कन
- मोबाइल फोन, नकदी और एक वाहन (कार-डाला)
🕵️♂️ कैसे चल रहा था गोरखधंधा?
- बिहार से मिनरल वाटर के नाम पर ऑक्सीटोसिन के ड्रम मंगवाए जाते थे
- लखनऊ और आसपास के जिलों में सप्लाई की जाती थी
- पशुओं में दूध निकालने और सब्जियों-फलों को जल्दी बड़ा करने के लिए इस्तेमाल होता था
🚫 सरकार की सख्त पाबंदी
- 2001 से ऑक्सीटोसिन पर प्रतिबंध
- केवल ब्लिस्टर पैक में बिक्री की अनुमति
- गिरोह खुले बोतलों में पैक कर सप्लाई करता था
Read More : मिस्र में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, तीन की मौत, 94 घायल
🌐 अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा
अन्य राज्यों से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है
रैकेट कई राज्यों में फैला हुआ
जब्त इंजेक्शन के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे गए
