
सवाई माधोपुर। उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. हनुमान प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष, राजकीय आयुर्वेद औषधालय कुस्तला का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डॉ. विजय शंकर बैरवा एवं वरिष्ठ कम्पाउंडर रामजीलाल साहू उपस्थित रहे।
डॉ. शर्मा ने औषधालय की साफ-सफाई, शौचालय व्यवस्था का जायजा लिया तथा महिला शौचालय के निर्माण हेतु एस्टीमेंट तैयार कर कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने औषधालय में विकसित आरोग्य वाटिका (हर्बल गार्डन) का भी निरीक्षण किया, जिसमें 50 से अधिक औषधीय पौधे नाम पट्टिका सहित पाए गए। उन्होंने ने बताया कि औषधालय में प्रयोगशाला, योग गतिविधियाँ एवं हर्बल गार्डन जैसी सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रूप से संचालित पाई गईं, जो रोगियों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और सुदृढ़ बनाएंगी। इस पहल के लिए उन्होंने डॉ. बैरवा की सराहना की।
Read More: सवाई माधोपुर में वित्तीय सुरक्षा योजनाओं के विशेष शिविर जारी
इस अवसर डॉ. विजय शंकर बैरवा के प्रयास से भामाशाह एवं वरिष्ठ कम्पाउंडर रामजीलाल साहू ने लगभग 23 हजार रूपये का इनवर्टर-बैटरी दान किया, जिससे कार्मिकों और रोगियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही रोगियों के लिए विभाग द्वारा 3-सीटर बेंच और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।