
राजस्थान. के भुसावर उपखंड के दीवली गांव से गुरुवार सुबह 9:15 बजे गोवर्धन धाम की 14वीं पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। जय श्री हनुमान कमेटी दीवली के तत्वावधान में राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा में 151 श्रद्धालु शामिल हुए, जिसका नेतृत्व रामदास महाराज ने किया।
यात्रा की शुरुआत विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई। ठाकुर जी को सजाए गए रथ में विराजमान कर बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण कराया गया। मार्ग में श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और पुष्प वर्षा की। भक्त ध्वजा-पताका लेकर गिरिराज महाराज के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।
Read More : धौलपुर में चंबल से अवैध बजरी ले जा रहा ट्रक जब्त, चालक फरार
गांव के निवासी श्याम पंडित, रवींद्र, जमुनालाल मीणा और चेतराम ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष की परंपरा के अनुसार आयोजित की जाती है। रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।
श्रद्धालुओं ने बताया कि वे गोवर्धन धाम पहुंचकर विश्व शांति और मानव कल्याण की कामना करेंगे। यात्रा का समापन 31 अगस्त को पूंछरी का लौठा पर प्रसादी वितरण के साथ होगा। आयोजन में सभी श्याम भक्तों का विशेष सहयोग रहा।