सवाई माधोपुर में नकबजनी की वारदात का खुलासा

मानटाउन पुलिस ने 6 शातिर चोरों को पकड़ा

सवाई माधोपुर. जिले के मानटाउन थाना क्षेत्र में नकबजनी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने छह शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गैस कटर, गुलेल, पेचकस सहित चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 17 अगस्त को दीपक नट अपने परिवार के साथ रामदेवरा यात्रा पर गए थे। 19 अगस्त को लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने 2.70 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए हैं।

Read More :जोधपुर-जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं उठने से मचा हड़कंप, नोखा स्टेशन पर रोकर पाया गया काबू

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की और टीम गठित कर कार्रवाई की गई। 26 अगस्त को ASI प्रेमप्रकाश के नेतृत्व में अजमेर से शिवनारायण सोलंकी, जयनारायण सोलंकी, गिरिराज, सुरजन, विजय और जीतू—all मध्यप्रदेश के गुना जिले के निवासी—को गिरफ्तार किया गया।

SP अनिल कुमार, ASP रामकुमार कस्वां, CO सिटी उदय सिंह और थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।