जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सवाई माधोपुर। आमजन की समस्याओं के पारदर्शी एवं त्वरित समाधान के उद्देश्य से गुरूवार को जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत झनून में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से अधिक से अधिक आमजन को पहुंचाएं। ताकि लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बना रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को परिवादियों के समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में समय पर बीमा करवाने और खरीफ फसल की ई-गिरदावरी एवं किसान गिरदावरी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने किसानों को राज किसान एप का उपयोग कर स्वयं गिरदावरी एवं बीमा करने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं राजस्व अधिकारियों को 40 प्रतिशत किसानों को बीमा रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यशालाएं आयोजित कर जागरूक करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने चौपाल में सड़क मरम्मत, विद्यालय खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने, झुके बिजली पोल बदलवाने, जल निकासी की व्यवस्था दुरस्त करवाने, आबादी भूमि के प्रस्ताव, खेल मैदान की चारदीवारी सहित विभिन्न मांगें रखीं। कलक्टर ने सभी परिवादों को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।
चौपाल में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, रसद, कृषि, पशुपालन एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता करने तथा टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया गया। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को निःशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ लेने तथा मंगला पशु बीमा योजना में पशुओं का बीमा करवाने का आह्वान किया गया।
कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “भले ही बेटा या बहू सेवा करें या न करें, लेकिन सरकार पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से हर हाल में जनता की सेवा करेगी।” उन्होंने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील भी की।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बौंली सी.पी. वर्मा, बौंली प्रधान कृष्ण पोसवाल, सरपंच सीमा देवी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलकमल, विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।