सुनसान जगहों पर लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। शहर में सुनसान जगहों पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन युवकों को रामनगरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिन में प्राइवेट जॉब का दिखावा करते थे और रात में गैंग बनाकर राहगीरों से मोबाइल और नकदी लूटते थे।

🕵️‍♂️ गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

  • इन्द्रजीत बर्मन (19): निवासी कूच बिहार, पश्चिम बंगाल; हाल सरस्वती नगर, एयरपोर्ट
  • रिंकू उर्फ गोलू (19): निवासी सपोटरा, करौली; हाल रविन्द्र नगर, प्रताप नगर
  • अखलेश उर्फ आशीष उर्फ गोलू (18): निवासी लालसोट, दौसा; हाल ब्रजपुरी, प्रताप नगर

Read More :सवाई माधोपुर डाकघर में महिला के थैले से दिनदहाड़े 1 लाख रुपए चोरी

🧾 लूट की रणनीति और पुलिस कार्रवाई

  • रात में सुनसान जगहों पर राहगीरों को निशाना बनाते, मारपीट कर मोबाइल और कैश लूटते
  • लूट के पैसों से मौज-मस्ती करते थे
  • कॉन्स्टेबल मुनेश, लोकेन्द्र पाल और राहुल की विशेष भूमिका से गैंग को पकड़ा गया

📢 पुलिस की अपील और सतर्कता

डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया कि ऐसे मामलों में सार्वजनिक सतर्कता और पुलिस सहयोग बेहद जरूरी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सुनसान इलाकों में अकेले न जाएं और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।