
- जयपुर दिल्ली बाईपास रोड पर दो जगहों तीन जनों को कुचला, चार लोग घायल
- ईदगाह पर बाइक सवार को कुचलकर भागा तो पब्लिक ने पीछा शुरु किया
जयपुर दिल्ली बाईपास रोड पर मंगलवार देर शाम को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सबसे पहले बाइक सवार को कुचलकर तेजी से ट्रक दौड़ा रहे चालक ने दो किलोमीटर दूर ही दो और बाइक सवार लोगों को कुचल दिया। इसके बाद बेकाबू ट्रक पलट गया। ट्रक में चावल की बोरियां भरी थीं।

बाइक चालकों को कुचलकर काफी दूर तक घसीटता ले गया ट्रक
लेकिन इस बीच घटनास्थल से गुजर रही पब्लिक को यह पता चला कि ट्रक के पलटने से बिखरी 100 से ज्यादा चावल की बोरियों में लोग दबे हुए है तो मानवीय संवेदनाएं जागी और सैंकड़ों हाथ मदद को आगे बढ़े। चंद मिनटों में ही सुपरमेन बनी पब्लिक ने मोबाइल पर फोटो खींचने और वीडियो बनाने के बजाए पहले एकजुट होकर भारी भरकम बोरियों को उठाकर दूर पटक दिया।

लोगों के दबे होने का पता चला तो सुपरमैन बनी पब्लिक एकजुट होकर कई टन वजनी बोरियों को उठाकर दूर कर दिया
ईदगाह पर बाइक सवार को कुचलने पर पब्लिक ने पीछा करना शुरु किया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले ट्रक ने देर शाम करीब 7 बजे दिल्ली बाईपास रोड पर ईदगाह स्थित पाडा मंडी के पास बाइक सवार एक युवक को टक्कर मारी और उसे कुचलकर आगे बढ़ा। यह देखकर घटना के वक्त वहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने पीछा कर ट्रक चालक को रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका। उसने रफ्तार बढ़ा दी। तब कुछ वाहन चालकों ने ट्रक का पीछा शुरु कर दिया।

जयपुर दिल्ली बाईपास पर धोबीघाट मोड़ के पास सर्किल पर पलटा हुआ ट्रक
करीब दो किलोमीटर दूर धोबीघाट मोड़ सर्किल पर दो जनों को कुचला और पलटा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक तेजी से ट्रक दौड़ा रहा था। वह बंगाली बाबा आश्रम के सामने धोबीघाट मोड़ पर पहुंचा। जहां ट्रक चालक ने दो और बाइक सवार लोगों को कुचल दिया और उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गया। इसके बाद तेज रफ्तार ट्रक पलटा। इससे ट्रक में भरी बोरियां सड़क पर बिखर गई।

अपनों की मदद को उठे सैंकड़ों हाथ, इस बार मूकदर्शन नहीं, बल्कि भगवान बनकर उतरी भीड़
ट्रक और बोरियों के नीचे सवारियों के दबे होने की संभावना पर पब्लिक बनी मददगार
घटनास्थल पर मौजूद कांस्टेबल अनिल शर्मा ने बताया कि वे जब मौके पर पहुंचे। तब पता चला कि जिस जगह ट्रक पलटा। वहीं पर रामगढ़ मोड़ बस स्टैंड भी है। यहां सवारियां बसों के इंतजार में खड़ी रहती है। ऐसे में आंशका हुई कि बोरियों के नीचे सवारियां दबी हुई है। तब पब्लिक सुपरमैन बनीं और कई टन वजनी बोरियों को चंद मिनटों में उठाकर हीरो बन गई। गनीमत रही कि वहां कोई दबा नहीं था। वरना और जानें जा सकती थी।

घटनास्थल पर पड़ा शव
ट्रक पलटने से टैंक से हुआ डीजल का रिसाव, फायरब्रिगेड मौके पर बुलाई
हादसे के बाद धोबीघाट प्वाइंट पर मौजूद ट्रेफिक पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रुम को सूचना दी। इसके बाद एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच वहां जाम लग गया। काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने ट्रेफिक को डायवर्ट कर दिया। करीब बीस मिनट में क्रेन की मदद से ट्रक को भी हटा दिया गया। इसके बाद हादसे के वीडियो वायरल हो गए।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel