रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले ट्रंप, भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर फिर जताई चिंता

अमेरिका. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बयान देते हुए एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का जिक्र किया। वॉइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर उन्होंने आर्थिक प्रतिबंध नहीं लगाए होते, तो यूक्रेन विश्व युद्ध की ओर बढ़ सकता था।

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को एक साथ लाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच भी परमाणु युद्ध की आशंका थी, जिसे उन्होंने रोका।

Read More : ट्रेन हादसे की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सतर्कता से बचे 54157 यात्री

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने देखा कि सात जेट मार गिराए गए हैं, तो उन्हें लगा कि हालात गंभीर हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और पाकिस्तान से भी व्यापार को लेकर चर्चा की।

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी थी कि अगर युद्ध की स्थिति बनी रही तो अमेरिका व्यापार समझौता नहीं करेगा और भारी टैरिफ लगाएगा। उन्होंने दावा किया कि पांच घंटे के भीतर ही स्थिति नियंत्रण में आ गई।