विजयादशमी पर्व पर आर्यवीर दल गंगापुर सिटी द्वारा शौर्य प्रदर्शन का आयोजन 2 अक्टूबर को

गंगापुर सिटी। आर्यवीर दल गंगापुर सिटी के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी पर्व बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में संगठन द्वारा 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक श्री जी मंदिर स्थित बजाजा ट्रस्ट मैरिज गार्डन में भव्य शौर्य प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

संगठन प्रवक्ता आशुतोष आर्य ने जानकारी दी कि इस अवसर पर आर्यवीर और आर्यवीरांगनाएँ अपनी प्रतिभा और पराक्रम का परिचय देंगे। कार्यक्रम में सर्वांग सुंदर व्यायाम, जूडो-कराटे, भाला, तलवार, लाठी, आसन, पिरामिड लड़नत, मलखंभ, आग का गोला, आग का दरिया जैसे हैरतअंगेज शौर्य प्रदर्शन किए जाएंगे। साथ ही, भजन और गीत प्रस्तुतियाँ भी रहेंगी।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को आर्य समाज मंदिर, देवी स्टोर पर मीटिंग आयोजित की गई। इसमें सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

नगर संचालक शुभम आर्य ने बताया कि इस अवसर के लिए पिछले 1 माह से लगभग 150 आर्यवीर और आर्यवीरांगनाओं को अजमेर से आए हुए प्रशिक्षित व्यायाम शिक्षकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शहर की विभिन्न शाखाओं में लगातार अभ्यास सत्र चलाए गए, जिससे कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बनाया जा सके।

मीटिंग में गिरीश आर्य, शुभम आर्य, अभिषेक बंसल, संजय आर्य, ओमेंद्र सिंह राजपूत, प्रदीप शर्मा, प्रिंस आर्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल युवाओं में देशभक्ति और आत्मविश्वास की भावना जाग्रत करेगा, बल्कि समाज में शौर्य, अनुशासन और संस्कृति संरक्षण का भी संदेश देगा।