
बिहार. के मलामा गांव में बुधवार को उस समय तनाव फैल गया जब सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री और हिलसा विधायक को ग्रामीणों ने घेर लिया। 23 अगस्त को सड़क जाम कर रहे लोगों से विधायक ने मुआवजा दिलाने का वादा किया था। इसी वादे को निभाने के लिए वे मंत्री के साथ गांव पहुंचे थे।
सुबह करीब 10 बजे गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं और मृतकों के घरों तक उन्हें ले गए। मंत्री और विधायक ने परिजनों से मुलाकात कर जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
लेकिन जब मंत्री जाने लगे तो ग्रामीण नाराज हो गए। उन्हें लगा कि मौके पर कोई ठोस कार्रवाई होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भीड़ ने विधायक और एक पत्रकार को घेर लिया। कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए, जिससे मंत्री-विधायक को जान का खतरा महसूस हुआ।
बॉडी गार्ड्स ने उन्हें 700 मीटर स्कॉट कर पहली गाड़ी तक पहुंचाया, लेकिन उस पर हमला हुआ। फिर दूसरी गाड़ी तक दौड़ाया गया, वहां भी हमला हुआ। अंततः तीसरी गाड़ी से दोनों को सुरक्षित निकाला गया।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हमलावरों की पहचान की जा रही है।