पाली. शहर में अब खुले में बैठकर शराब पीना और सड़कों पर उत्पात मचाना महंगा पड़ सकता है। नए एसपी पूजा अवाना के निर्देशन में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट और महिला अनुसंधान सेल की महिला पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही है।
सड़क पर शराब पीकर जाम पर जाम टकराने वालों पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कई जगह दबिश दी। अचानक हुई इस सख्ती से शराब पीने वाले लोग यहां-वहां भागते और छिपते नजर आए। महिला पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और चेतावनी जारी की कि दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read More : सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Tab S10 Lite, मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ
इस अभियान के दौरान रात 8 बजे के बाद खुले अवैध शराब ठेकों को भी बंद करवाया गया। महिला अनुसंधान सेल के एएसपी नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को पहली बार चेतावनी दी गई है, जबकि अगली बार उन्हें कानूनन सजा भुगतनी होगी।
पाली पुलिस का यह कदम शहर में अव्यवस्था रोकने और सुरक्षित माहौल बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि महिला पुलिस की इस सख्ती से अब सड़कों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों की मनमानी पर लगाम लगेगी।
