दरभंगा में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान PM मोदी को गाली देने वाला युवक गिरफ्तार

बिहार. दरभंगा जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच से गाली देने का मामला सामने आया है। इस मामले में दरभंगा पुलिस ने मो. रिजवी उर्फ राजा नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

मो. रिजवी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का निवासी है और पेशे से पिकअप ड्राइवर है। फिलहाल उसे सिमरी थाना में रखा गया है और पूछताछ जारी है। यह घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक की है, जहां कांड संख्या 243/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More : PM मोदी जापान दौरे पर पहुंचे

इस घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के खिलाफ FIR के लिए आवेदन दिया है। हालांकि, अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन अस्वीकार्य है।

यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटे हैं।