सवाई माधोपुर: सवाईमाधोपुर नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को कोरोना जन-आन्दोलन अभियान की समीक्षा बैठक ली।
नगर परिषद सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना जन-आन्दोलन अभियान 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है। सरकार की इस मुहिम में आमजन का सहयोग बढाना अत्यन्त आवश्यक है। वर्तमान में नगर परिषद कार्मिकों द्वारा शहरी क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए आमजन को निःशुल्क फेस मास्क वितरित किये जा रहे है। शहर में कोरोना से संबंधित फ्लैक्स, बैनर, स्टीकर लगवाकर कोरोना से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जानकारी दी जा रही है और मास्क सम्बंधी नियम का उल्लंघन पाये जाने पर सम्बंधित व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
Read Also: Corona Infection की रोकथाम के लिए सतर्कता नियमित बनाये रखेंa
उन्होंने बताया कि कोरोना जन-आन्दोलन अभियान को आगामी दिनों में और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिये कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने सभी कार्मिकों को इस नई कार्य योजना , निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवंटित कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश प्रदान किये । बैठक में अधिशाषी अभियंता राकेश शर्मा, सहायक अभियंता नीलम कोठारी, मनोज मीणा, रामेन्द्र कुमार शर्मा, प्रियंका पाठक सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।