ग्राम विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास के कार्य पूर्ण करवाने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत बांस टोरडा में शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन कर राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। ग्राम विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए तथा सामुदायिक शौचालय एवं मॉडल टॉयलेट व एनओएलबी के तहत टॉयलेट के कार्य करवाने पर जोर दिया।उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को व्यवस्थाएं दुरस्त करने तथा परिवादियों के साथ मधुर व्यवहार रखते हुए बकाया कार्याे का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामीणों से महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम चाहने वालों से प्रपत्र 6 भरवाकर तत्काल रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि समस्या से संबंधित प्रार्थना देने के बाद प्रार्थना पत्र की रसीद अवश्य प्राप्त करें। इसी प्रकार उन्होंने सुनवाई के अधिकार, लोक सेवा प्रदाता गांरटी अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी। गांव के लोगों ने सेटलमेंट संबंधी परेशानियां से अवगत कराया, इस पर कलेक्टर ने पटवारी को निर्देश दिए। पटवारी को सीमाज्ञान के प्रकरण तुरंत निस्तारित करने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में कार्य पूरे होने के बाद भी तृतीय किस्त नहीं मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार आवास की नवीन स्वीकृति के लिए प्रायोरिटी लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा बिजली की अघोषित कटोती किए जाने, सीमाज्ञान, रास्तों पर अतिक्रमण के प्रकरणों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने बिजली की अघोषित कटोती तथा बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से अवगत कराया। इसी प्रकार प्रत्येक पंचायत पर उपलब्ध ई-मित्र प्लस के संबंध में ई-मित्र संचालक को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके माध्यम से आमजन को मिलने वाली सेवाओं के बारे में भी अवगत कराया। फसल बीमा के संबंध में कलेक्टर डॉ. सिंह ने लोगों को जागरूक किया तथा टोल फ्री नंबर 18002660700 की जानकारी दी।
घूंघट नहीं रखने के लिए किया जागरूक:- कलेक्टर डॉ. सिंह ने घूंघट नहीं रखने के लिए उपस्थित लोगों को जागरूक किया। उन्होंने पंचायत में उपस्थित सरपंच एवं ग्रामीणों को इस मुहिम को आगे बढाने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित लोगों को भी इसके लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही। लोगों ने भी इसके लिए भरोसा दिलाया।
व्यसन से बच्चों को बचाने एवं संस्कारवान बनाने पर दिया जोर:- जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने इस मौके पर ग्रामीणों से कहा कि वे स्वयं तथा अपने बच्चों को बीडी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, शराब आदि के सेवन एवं अन्य व्यसनों से बचाएं। उन्होंने बच्चों को संस्कारवान बनाने तथा महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के मौके पर उनके आदर्शाे को आत्मसात करने की बात कही।
इस मौके पर एसडीएम बौंली संतोष करौल, विकास अधिकारी बौंली सुशीला, तहसीलदार कमल पचौरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।