जयपुर। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन की स्थिति में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीना एवं करौली जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव की अपील पर निराश्रितों व असहायों के आर्थिक सहयोग के लिये आमजन एकजुट होकर आगे आ रहें है।
इसी क्रम में राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ शाखा करौली (रेसला)द्वारा 5 लाख 101 रू का चैक जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव को सौंपा। वर्तमान में संर्पूण प्रदेश के कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझने पर मंत्रालय संगठन द्वारा जिले स्तर पर राज्य सरकार द्वारा 2 व 3 दिवस के वेतन कटौती के उपरांत भी मंत्रायल महासंघ करौली द्वारा अपने साथियाें से एकत्रित की गई 2 लाख 21 हजार 101 रू की राशि का चैक जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव को सौंपा।