-एमएलए ने फीता काट व वैटिंग कर किया शुभारंभ
-विद्युत निगम की आठ टीमें ले रही हैं भाग
गंगापुर सिटी। जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-२ का आगाज हुआ। मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीना ने फीता काटकर तथा वैटिंग कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। अन्य अतिथियों ने भी वैटिंग में हाथ आजमाए।
प्रतियोगिता में डिस्कॉम की आठ टीमें भाग ले रही हैं। इनमें गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर, बौंली, खंडार सहित करौली, दौसा व जयपुर जिले एवं प्रसारण निगम की टीम शामिल है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक मीना ने प्रतियोगिता के प्रारंभ होने की विधिवत उद्घोषणा की। साथ ही उन्होंने व एडीएम नवरत्न कोली ने सम्बोधन में प्रतियोगिता आयोजन की सराहना की। अध्यक्षता कर रहे निगम के सवाई माधोपुर अधीक्षण अभियंता एस. के. अग्रवाल ने अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक मीना, एडीएम कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद, पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला, एसई सवाई माधोपुर एस. के. अग्रवाल, एसई करौली आर. सी. शर्मा, एसई झालावाड रामखिलाड़ी मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन रामहरि मीना, जलदाय विभाग एक्सईएन रामकेश मीना, सवाई माधोपुर एक्सईएन ए. के. बुजेठिया, प्रदेश कांगे्रस कमेटी सदस्य मुकेश शर्मा, प्रायोजक केलम इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ. एस. बी. केलम, सह प्रायोजक पाखी होंडा के गोविन्द मालधनी, केशव डेयरी फ्रेश व सीपी हॉस्पिटल प्रतिनिधि, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बैरवा, पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता, वैद्य कालूराम मीना, पवन मीना, एडवोकेट मुकेश कुमावत आदि का स्वागत किया गया।
संचालन कनिष्ठ अभियंता भूपेश शर्मा ने किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता ए. के. मीना, सहायक अभियंता शहर रामकेश मीना, ग्रामीण रामराज मीना, कमेटी सदस्य एआरओ मोहित बंसल, मनीष शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, तरूण गुप्ता, मोंटी शर्मा, विनोद प्रजापत आदि उपस्थित रहे।