
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध मंे किये जा रहे सर्वे स्क्रीनिंग एवं सेंपल लेने में तेजी लाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 364 मेडिकल टीम गठित कर लगभग 11 लाख लोगों को सर्वे किया जा चुका है। उन्होंने टीमों की संख्या बढ़ाकर पंाच सौ करने तथा प्रत्येक टीम द्वारा 300 व्यक्तियों का सर्वे प्रतिदिन कर संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर ने सीएमएचओं एवं पीएमओं को निर्देश दिए कि जिले मंे प्रतिदिन संदिग्ध लोगो के लगभग 20 सेंपल लिये जा रहे है। उन्होंने सेंपलों की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में प्रतिदिन कम से कम 50 सेंपल एवं गंगापुर में 20 सेंपल लिये जाये तथा नियमित रिपोर्ट भिजवायी जायें।