सवाई माधोपुर। जिला गोपालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले की 6 गोशालाओं को तीस दिवस की सहायता राशि 24 लाख 58 हजार 200 रूपए देने का अनुमोदन किया गया है। संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. अशोक गौत्तम ने बताया कि नंद बाबा गोसेवा समिति खेरदा को 2 लाख 41 हजार 200, केशर गोरक्षा सेवा समिति भगवतगढ को 2 लाख 61 हजार, श्री राधाकृष्ण गौसेवा समिति सवाई माधोपुर को 5 लाख 26 हजार 800, रामदे गौशाला समिति बहरावंडा कलां को 9 लाख 26 हजार 400, गोपाल गोशाला समिति गंगापुर को 2 लाख 43 हजार 600 एवं श्री राधा मदन मोहन गोशाला वजीरपुर को 2 लाख 59 हजार 200 रूपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाने का अनुमोदन किया गया है।