खण्डेलवाल वैश्य महिला मंडल:समर कैम्प का विधिवत उद्घाटन

26 मई तक जारी रहेगा शिविर

गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल वैश्य महिला मंडल की ओर से खण्डेलवाल धर्मशाला में शुक्रवार को समर कैंप का उद्घाटन हुआ। सबसे पहले संत श्री सुन्दरदास जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से हुई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा मेठी एवं श्रीमती ऊषा ठाकुरिया रहीं। इस अवसर पर खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति अध्यक्ष नीरज रावत, मंत्री विनोद टोडवाल, कोषाध्यक्ष कैलाश कायथवाल का भी स्वागत सत्कार संयोजक मंडल द्वारा किया गया। मण्डल मंत्री सीमा राजौरिया ने बताया कि समर कैंप में कुकिंग कविता खंूटेटा द्वारा, बैग बनाना चंचल द्वारा, मेहंदी पलक डंगायच व नीतू द्वारा व ब्यूटीशियन शोभा, डांस क्लास कविता रावत द्वारा सिखाया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत महिला मंडल अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक मंडल में ऊषा सामरिया, अनीता आमेरिया, ममता डांस व सीमा डांस मौजूद रहीं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कविता रावत, कोषाध्यक्ष सरस्वती महरवाल सहमंत्री मीनाक्षी एवं सांस्कृतिक मंत्री प्रिया एवं महिला मंडल की समस्त कार्यकारिणी सदस्य ऊषा डांस, उर्मिला खंूटेटा, सीता, रेखा मोदी मौजूद रहीं। शिविर 26 मई तक जारी रहेगा।