गंगापुर सिटी। स्थानीय कुहू इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर सिटी में नीट फाउंडेशन की तैयारी कर रहे 6 विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के साथ मेडिकल एंट्रेंस की नीट परीक्षा पास की है।
नीट क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी चेतना मीना, अभिमन्यु वर्मा, पवन बैरवा, रिया त्यागी, शबनम बानो व साक्षी शर्मा ने यह उपलब्धि कक्षा 12 में अध्ययनरत रहते हुए प्राप्त की है। सभी विद्यार्थियों ने स्कूल से तैयार किए स्टडी मेटेरियल व डी पी पी से तैयारी की है। विद्यार्थियों ने स्कूल के अलावा किसी अन्य कोचिंग संस्थान से कोई कोर्स नहीं किया है। विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की अनुभवी फैकल्टी और विद्यालय के श्रेष्ठ वातावरण को दिया है।
प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा ने अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में और भी श्रेष्ठ परिणाम आने की संभावना है। इस अवसर पर स्कूल परिसर में आतिशबाजी की गई।