नीट-2022 में भी फिर डी.एस.साईंस अकेडमी इंस्टीट्यूट रहा अव्वल

गंगापुर सिटी। एफसीआई गोदाम रोड़ स्थित डी.एस.साईंस इंस्टीट्यूट ने हाल ही में घोषित नीट परिणाम 2022 में एक बार फिर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दोहराया है। संस्थान से टारगेट बेच में अध्ययनरत छात्र भुवनेश सिंघल पुत्र पुरूषोत्तम अग्रवाल ने ऑल इंडिया में 751 वीं रैंक, श्रेया अग्रवाल पुत्री दिनेश अग्रवाल ने 1460वीं रैंक, कनक अग्रवाल पुत्री देवेन्द्र अग्रवाल ने 3516 वीं, अनीश खान पुत्र फिरोज खान ने 5637वीं, मुस्कान अग्रवाल पुत्री मनोज कुमार अग्रवाल ने 6596वीं, आशा कुमारी मीना पुत्री राजाराम मीना ने केटेगरी में 123वीं रैंक, अनुराग मीना पुत्र श्याम लाल मीना ने 1028वीं रैंक, अमनदीप मीना पुत्र होलसिंह मीना ने 1229वीं रैंक व कक्षा 12वीं के साथ ही छात्रा राधिका अग्रवाल पुत्री अनिल कुमार अग्रवाल ने 3655वीं रैंक तथा दीपेश महावर पुत्र राजू लाल महावर ने 4001वीं रैंक प्राप्त कर अकेडमी का नाम राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 50 प्रतिशत चयन देकर टारगेट बेच का आगाज किया।
अब 12वीं पास छात्रों को अन्यंत्र अध्ययन के लिए शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर निदेशक उमेश शर्मा ने बताया कि इंस्टीट्यूट में वर्तमान में ऑल इंडिया की श्रेष्ठतम फैकल्टीज अध्यापन करा रही है व इंस्टीट्यूट में कक्षा 6 से ही फाउंडेशन कक्षाएंं विगत वर्षों से संचालित की जा रही है। जब ये छात्र आईआईटी या नीट जैसी परीक्षाओं में बैठेंगे तो इनके कक्षा 12वीं के साथ सलैक्ट होने की प्रबल संभावना होगी। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों से छोटी कक्षाओं से ही फाउंडेशन क्लास में अध्ययन करने की समयानुरूप आवश्यकता बताई।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आईआईटी जेईई मेन में कक्षा 12वीं के साथ 155 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
अकेडमिक हैड अशुतोष वर्मा ने बताया कि आगामी जेईई एडवास्ड के परिणाम बहुत अच्छे रहने वाले हैं। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट में आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई।