अरीना प्रीमियर लीग मैच 14 सितम्बर से

जयपुर। बच्चों में अपनी फिटनेस व हेल्थ के प्रति जागरूकता लाने के लिए अरीना एनिमेशन (ARENA ANIMATION) इस बार अरीना प्रीमियर लीग (एपीएल) मैच कराने जा रही है। इसका शुभारम्भ 14 सितम्बर से जयपुर के रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड पर होगा।
अरीना एनीमेशन की निदेशिका रोलिका सिंह ने कहा कि आज के इस दौर में बच्चे सभी गेम्स मोबाइल पर खेल रहे हैं। शारीरिक फिटनेस पर कोई ध्यान नहीं है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अरीना ने इस बार स्किल आधारित कोर्स सीखाने के साथ-साथ बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने का बीडा उठाया है।

संस्था की निदेशिका रोलिका सिंह ने बताया कि जयपुर शहर में अरीना (ARENA ANIMATION) की तीन शाखाएं जो कि सी स्कीम, मालवीय नगर व शास्त्री नगर में संचालित हैं। इन तीनों शाखाओं से एपीएल के लिए 13-13 बच्चों का चयन किया गया है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी। ये टीमें 7 मैच खेलेंगी। प्रत्येक मैच 15 ओवर का रहेगा। फाइनल मैच 18 सितम्बर को होगा। इसमें 7 मेन ऑफ द मैच व 2 मेन ऑफ द सीरिज होंगी।
संस्था की निदेशिका ने बताया कि विजेता टीम को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण यू-ट्यूब व सोशल मीडिया पर किया जाएगा।

ये होंगी टीमें
एसएन स्पार्टन, रेड विंग्स, थ्रीडी वॉरियर्स, एवेन्जर्स 11, डायनमिक वॉरियर्स, रॉक लॉयन्स, रॉयल स्ट्राइकर, सी स्कीम सुपर किंग्स।
ये होंगे कप्तान
एसएन स्पार्टन (कप्तान अभिषेक सोनी), रेड विंग्स (कप्तान कुमार आदित्य पारीक), थ्रीडी वॉरयर्स (कप्तान चेतन जैन), एवेन्जर्स 11 (कप्तान देवेन्द्र भाटी), डायनमिक वॉरियर्स (कप्तान अभिषेक सोनी), रॉक लॉयन्स (कप्तान राहुल शर्मा), रॉयल स्ट्राइकर (कप्तान संजय महाजन), सी स्कीम सुपर किंग्स (कप्तान अभिनन्दन गोस्वामी)।