जिला स्तरीय सभी राजकीय कार्यालयों में हुआ श्रमदान

प्रभारी सचिव ने दौरे के दौरान दिये थे निर्देश
जिला एवं उपखण्ड स्तर के समस्त राजकीय कार्यालयों में चलाया गया श्रमदान आधारित सफाई अभियान
गंगापुर सिटी।
जिला एवं उपखण्ड स्तर के समस्त राजकीय कार्यालयों में बुधवार को सुबह 6 से 8 बजे तक श्रमदान आधारित सफाई अभियान कार्यक्रम किया गया। जिसके तहत कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। इस कार्यक्रम के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि प्रभारी सचिव महेन्द्र सोनी के निर्देशों की अनुपालना में कलक्ट्रेट परिसर सहित समस्त जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यालयों में श्रमदान आधारित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही इस अभियान के माध्यम से हमने स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की, खासकर हमारे कार्मिकों को। मेरी आप सभी मीडियाकर्मियों के माध्यम से जिलेवासियों से अपील रहेगी कि गंगापुर सिटी को साफ और स्वच्छ बनाने में हमारा सहयोग करें।

जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी

अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर की पहल पर हम सभी ने कलक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई की और इसी तरह से गंगापुर सिटी के बाकी सभी कार्यालयों में भी श्रमदान आधारित स्वच्छता अभियान के तहत साफ़-सफाई की गई। हमारी आम जनता से अपील है कि वे भी इसी प्रकार अपने घरों में अपने परिसरों में स्वच्छता बनाए रखें।
इस दौरान जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान में भाग लेकर अभियान को सफल बनाया। श्रमदान के दौरान परिसर में मौजूद धूल मिट्टी, सूखे पत्तों आदि को झाड़ू लगाकर साफ किया गया। वहीं खरपतवार एवं अनावश्यक घास आदि को फावड़े आदि के माध्यम से हटाया गया। परिसर में रोपित पौधों की अनावश्यक रूप से फैल रही शाखाओं की छटनी कर परिसर एवं परिसर में रोपित पौधों एवं वृक्षों का सौंदर्यीकरण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा

यहाँ भी हुई साफ-सफाई
एक अलग ऊर्जा का हुआ है संचार – उपखण्ड अधिकारी टोडाभीम

टोडाभीम की उपखण्ड अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार टोडाभीम के समस्त कार्यालयों में श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया है। इस मुहिम के तहत टोडाभीम के समस्त कार्मिक अपने कार्यालयों एवं परिसरों में साफ-सफाई कर अपना योगदान दे रहें हैं, इससे उनके अंदर एक अलग ही ऊर्जा का संचार हो रहा है। इससे उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार होगा। इसलिए मेरी आप सभी से अपील है की ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर अपनी भागीदारी निभाएँ।
प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर की श्रमदान आधारित स्वच्छता अभियान की मुहिम ला रही है रंग- जिला रसद अधिकारी
जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर द्वारा शुरू की गई श्रमदान आधारित स्वच्छता अभियान की मुहिम रंग ला रही है। मात्र साफ-सफाई से बिना रंग-रोगन के ही कलक्ट्रेट परिसर चमक उठा है और हमें भी इस मुहिम में अपनी भागीदारी निभा कर बहुत अच्छा लग रहा है।
नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि उनके एवं उनके स्टाफ द्वारा भी कार्यालय एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। साथ ही जिले के समस्त विभागीय कार्यालयों से नगर परिषद के ऑटो टिपर द्वारा कचरे का सुव्यवस्थित ढंग से संग्रहण कर निस्तारण किया गया।

टोडाभीम की उप जिला कलक्टर सुनीता मीना

जेवीवीएनएल
जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियन्ता रूपसिंह गुर्जर ने बताया कि जिले के 33/11 जीएसएस कि साफ-सफाई की गई। विद्युत ग्रिड के आसपास मौजूद झाड़-झंगाड़ एवं खरपतवार को हटा दिया गया है साथ ही कार्यालय एवं परिसर की भी झाड़ू पौंछा आदि लगाकर सफाई सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि उनके विभाग के तहत आनेवाले शेष रहे अन्य बिजलीघरों की भी साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को भी इसी प्रकार 6 से 8 श्रमदान के आदेश संबन्धित बिजलीघर प्रभारियों को दे दिये गए हैं।

13 सीएचसी 34 पीएचसी एवं 177 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी किया गया श्रमदान – सीएमएचओ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बत्तीलाल मीना ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थानों में श्रमदान आधारित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सीएमएचओ कार्यालय, ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय, अतिरिक्त सीएमएचओ कार्यालय, डीआरसीएचओ के कार्यालय सहित जिले के कुल 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 177 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई की गई।
इस दौरान कलेक्ट्रेट में श्रमदान के अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बदन सिंह गुर्जर, लेखाधिकारी रमेशचंद मीना, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी दीपक चक्रवर्ती, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पवन जिंदल, टीआरए गुलाबचंद मीना सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

वाणिज्यिक कर विभाग में श्रमदान करते कार्मिक
वाणिज्यिक कर विभाग में श्रमदान करते कार्मिक