खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 10.01.2022

धातुनिर्मित मांझा (चाईनिज) के थोक व खुदरा बिक्री, भंडारण, परिवहन पर प्रतिबंध
सुबह 6 से 8 एवं सायं 5 से 7 बजे तक पतंग उडाने पर भी रोक
Sawaimadhopur news:
मकरसंक्रान्ति के त्यौहार पर पतंगबाजी के लिए धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझा (चाइनिज मांझा) जो धारधार एवं विद्युत का सुचालक होता है। जिसके उपयोग से दोपहिया वाहन चालक एवं पक्षियों के अत्यधिक नुकसान होना संभाव्य है। साथ ही विद्युत का सुचालक होने के कारण विद्युत तारों के संपर्क में आने पर विद्युत प्रवाह होने से पतंग उडाने वाले को भी नुकसान पहुंचना तथा विद्युत सप्लाई में बाधा होना संभाव्य है।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक स्वास्थ्य व विद्युत संचालन को बाधा रहित बनाए रखने एवं पक्षियों के लिए बडे पैमाने पर खतरा बन चुके “धातु निर्मित मांझा (पतंग उडाने के लिए पक्का धागा, नायलोन/प्लास्टिक मांझा, चाईनिज मांझा, सिंथेटिक/टोक्सीक मटेरियल यथा आयरन पावडर, ग्लास पावडर का बना हो)” की थोक व खुदरा बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग राजस्व सीमा जिला सवाई माधोपुर की क्षेत्राधिकारिता में निषेध/प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति उपरोक्त प्रकार के मांझे का भंडारण, विक्रय, परिवहन तथा उपयोग करेगा तो उसके विरूद्ध यथा प्रचलित सम्यक कानून के तहत कार्रवाई की जावेगी। उन्होंने आमजन को  यह भी निषेध किया है कि पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए प्रातः 6 से 8 बजे तथा सायं 5 से 7 बजे तक पतंग उडाने पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश 31 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा।

READ MORE: बोर्ड परीक्षाऎं निर्धारित समय पर होंगी आयोजित

रसद विभाग के 2 डिफाल्टरों की कृषि भूमि होगी नीलाम
Sawaimadhopur news: ला रसद अधिकारी कार्यालय के बाकीदार रूपचन्द पुत्र गोरधन मीना निवासी डेहकवा की राजस्व ग्राम डेहकवा में स्थित कृषि भूमि की 28 अक्टूबर 2021 को नीलामी होनी थी परन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा बोली नही लगाने के कारण अब यह नीलामी 27 जनवरी 2022 को डहकवा ग्राम में मौके पर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली बोली के रूप में होगी।
सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि इसी प्रकार नरोत्तम लाल जाट पुत्र लड्डूलाल जाट दत्तक पुत्र सांवलिया जाट की कुण्डेरा में स्थित कृषि भूमि की खुली बोली के रूप में 29 अक्टूबर 2021 को नीलामी होनी थी, इसमें भी कोई बोलीदार उपस्थित नहीं हुआ। इस कारण अब 28 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कुण्डेरा में मौके पर खुली बोली में नीलामी होगी। दोनों नीलामियों में बोली लगाने से पहले अमानत राशि के रूप में 5 हजार रूपये जमा करवाने होंगे।

विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक प्रयोजनों के लिये भूमि आवंटित/आरक्षित
Sawaimadhopur news:
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक प्रयोजनों के लिये राजस्थान भू राजस्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत भूमि आवंटित/आरक्षित की है। उन्होंने कोलाड़ा में सार्वजनिक श्मशान विस्तार हेतु 0.50 हैक्टेयर, ग्राम बांसडा बनेसिंह में 0.56 हैक्टेयर तथा सीतौड़ में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा पशु चिकित्सा उप केन्द्र निर्माण के लिये भूमि आवंटित/आरक्षित की है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति एवं कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन 15 फरवरी तक
Sawaimadhopur news:
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए राज्य सरकार की और से वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना एवं काली बाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना संचालित हैं। वर्ष 2021-22 में 03 जनवरी से पोर्टल प्रारम्भ कर राजकीय, निजी महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से ऑन लाईन आवेदन करवाए जाने के लिए उनके दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in द्वारा एसएसओ आईडी से लॉगिन कर सिटीजन एप-जी 2 सी के स्कॉलरशिप [CE,TAD,Minority] icon  पर क्लिक कर किया जा सकता हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है।

READ MORE: Booster Dose Guideline: आज से लगेगा बूस्टर डोज, जानिए कौन-कौन लगवा सकते हैं टीका ?

अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ सहायको की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 17 जनवरी को
Sawaimadhopur news:
अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 17 जनवरी को सुबह 11 बजे से राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि संबंधित कार्मिकों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिये निर्देशित करें।

कलेक्टर ने लगवाई कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज
Sawaimadhopur news: हैल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के विभिन्न रोग से ग्रसित व्यक्तियों के 10 जनवरी से कोविड-19 के टीकाकरण की प्रीकॉशन डोज लगना शुरू हुई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को कोविड-19 की प्रीकॉशन डोज लगवाई। उन्होंने टीकाकरण से संबंधित जानकारी साझा की तथा आमजन से अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने, निर्धारित समय पर दोनों डोज अवश्य लगवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित समय पर टीके की दोनो डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने हैल्थवर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोग से ग्रसित लोगों से दूसरी डोज के 9 माह पूरे होने पर प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए आग्रह किया।

कोविड-19 की प्रीकॉशन डोज लगवाते जिला कलेक्टर।

READ MORE: कोरोना का एक और नया वेरिएंट आया सामने, इस बार साइप्रस में मिला डेल्टाक्रॉन, 25 मामले मिलने से हड़कंप

जिला प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने ऑनलाईन जागरूकता शिविर में दी
बेटी बचाओं-बेटी बढाओं एवं नालसा योजनाओं की जानकारी
Sawaimadhopur news:
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता द्वारा नालसा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के संबंध में सिस्को वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने शिविर से जुडे हुए जिलें के पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स एवं अन्य आमजन को नालसा द्वारा संचालित आपदा पीडितों के लिए विधिक सेवाऐं योजना, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नालसा आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नशा पीडितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, एसिड हमलों से पीडितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2016, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही बताया कि ग्रंथो में नारी के महत्व को मानते हुए यहॉ तक बताया गया है कि जहॉ नारी की पूजा होती है, वहॉ देवता निवास करते है। नारी में इतनी शक्ति होने के बावजूद भी उसके सशक्तिकरण की अत्यंत आवश्यकता महसूस हो रही है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का अर्थ उनके आर्थिक फैसलों, आय, संपति और दूसरे वस्तुओं की उपलब्धता से है, इन सुविधाओं को पाकर ही वह अपने सामाजिक स्तर को उॅचा कर सकती है। राष्ट्र के विकास में महिलाओं का महत्व और अधिकार के बारे में समाज में जागरूकता लाने के लिए मातृ दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे है। महिलाओं को कई क्षेत्रों मे विकास की जरूरत है। भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाली उन सभी सोच को खत्म करना जरूरी है। जैसे- दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, वैश्यावृति, मानव तस्करी इत्यादि।
साथ ही शिविरि से जुडे हुए लोगों को नालसा योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 की जानकारी देते हुए बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए विधिक सेवा योजना का उद्देश्य सभी असंगठित कामगारो तक आवश्यक विधिक सेवाओं को संस्थागत बनाना, कामगारो में वर्तमान विधान एवं योजनाओं के अंतर्गत उनकी पात्रता के बारे में सूचना फैलाना, कामगारों को योजना के लाभ को प्राप्त करने में सहायता देना जिनके लिए वे अपनी योग्यता के अनुसार पंजीकृत है। मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2015 की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 से उत्पन्न उपचार एवं उचित स्वास्थ्य की देखरेख का अधिकार सभी मानसिक बीमार व्यक्तियों पर समान रूप से लागू होता है। मानसिक बीमार व्यक्तियों को जानकारी के अभाव के कारण या अंधविश्वास अथवा साधनों के अभाव इत्यादि से उपजे अवैध परिरोधा के कारण उपचार प्राप्त करने में वंचित रहे जाते है। इसलिए विधिक सेवा संस्थानो को सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे व्यक्ति, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1987 के अध्याय IV मे लागू प्रावधानों के माध्यम से मनोचिकित्सक अस्पतालों में उपचार की उपलब्ध सुविधाओं तक सुगमतापूर्वक अभिगमन कर सकें।

सखी वन स्टॉप सेन्टर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Sawaimadhopur news: माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सोमवार को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सखी वन स्टॉप सेन्टर शहर सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया।
दौरान निरीक्षण सखी वन स्टॉप सेन्टर पर स्टॉप की स्थिति, पीडित महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, पीडित महिला के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही के संबंध में, मनोसामाजिक परामर्श , कुशल परामर्शदाता, पीडिता को अस्थाई आश्रय की सुविधा, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, पीडिताओं को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था, गत माह में आश्रय प्रदान की पीडित महिलाओं आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
साथ ही मौके पर उपस्थित सखी वन स्टॉप की प्रबन्धक कृतिका शुक्ला को पीडित महिलाओं को आश्रय की सुविधा उपलब्ध कराने, आश्रय में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। सखी वन स्टॉप सेन्टर द्वारा पीडित महिलाओं को दी गई सहायता के संबंध में रजिस्टर आदि की जांच कर व्यवस्थाओं को सुधारने तथा सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये।