पंकज मंगलम होंगे लॉयंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष

धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब गरिमा की वार्षिक आमसभा का आयोजन होली मिलन समारोह के रूप में शनिवार शाम शिवम मैरिज गार्डन में लॉयन डॉ. आशीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

सर्वप्रथम क्लब के पदाधिकारियों द्वारा राधा-कृष्ण जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद मनीषा गोयल द्वारा गणेश वंदना, बेबी मनस्वी, बेबी अग्रिमा, बेबी सखी बंसल, लॉयन दिव्या गर्ग, लॉयन हिना, लॉयन आभा, लॉयन प्रिया द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में लॉयन सपना बंसल, लॉयन नीलू गोयल द्वारा राधा-कृष्ण के रूप में होली के गीतों पर रंगारंग सुंदर नृत्य प्रस्तुति देकर सभी सदस्यों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। सभी सदस्यों ने राधा-कृष्ण के साथ नृत्य का आनन्द लेते हुए फूलों से होली खेली।

संचालन संयोजक मण्डल लॉयन ज्योति खण्डेलवाल, लॉयन पूजा खण्डेलवाल, लॉयन रचना मित्त्तल, लॉयन भावना गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर लॉयंस क्लब गरिमा के आगामी वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी की घोषणा नॉमिनेशन कमेटी के द्वारा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से लॉयन पंकज मंगलम को लॉयंस क्लब गरिमा का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। सचिव पद पर लॉयन ओम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन सोमव्रत अग्रवाल, उपाध्यक्ष लॉयन के. के. मित्तल, लॉयन विनोद खण्डेलवाल, सहसचिव लॉयन अतुल डंगायच, सहकोषाध्यक्ष लॉयन आलोक मित्तल, प्रशासक लॉयन डॉ. आशीष कुमार शर्मा, मेम्बरशिप चैयरमेन लॉयन मनीष सागवान, सर्विस चैयरमेन लॉयन कुबेर गोयल, मार्केटिंग चैयरमेन लॉयन योगेश अग्रवाल, टेल टेमर लॉयन मनीष गोयल, टेल ट्विस्टर लॉयन शशिकांत शुक्ला को नियुक्त किया गया।

क्लब के निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में लॉयन सौरभ बरडिया, लॉयन मयंक अग्रवाल, लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन सचिन बंसल को शामिल किया गया। क्लब सदस्यों द्वारा नव निर्वाचित कार्यकारिणी को माला एवं दुपट्टा पहनाकर बधाई दी। अंत में सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम संयोजकों तथा प्रस्तुति देने वाले सदस्यों को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। शानदार एवं स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।