गंगापुर सिटी में योगीराज श्रीकृष्ण की शोभायात्रा में उमड़े शहरवासी

जगह-जगह हुआ स्वागत, झांकियों ने मोहा मन

गंगापुर सिटी। श्रीराम सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहीं श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को गंगापुर सिटी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे, डीजे और आकर्षक झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा को निहारने के लिए सडकों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। शहर में पहली बार आयोजित श्रीकृष्ण शोभायात्रा के बाद आयोजन स्थल पर हुए रुकमणि परिणय आयोजन में भक्ति का ज्वार देखते ही बन पड़ा। पिछले छह दिन से भक्तिमें डूबे सर्वसमाज की ओर से मंगलवार को कथावाचक संत डॉ. संतोषदास महाराज की प्रेरणा से आयोजन समिति के मुख्य संयोजक सीएल सैनी, सह संयोजक राजकुमार गोयनका सहित आयोजन समिति ने शोभायात्रा में एक से बढ़कर झांकियां तैयार कर शहरवासियों को भक्तिरस में डूबो दिया।

शोभायात्रा की शुरूआत पुरानी अनाज मण्डी में सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व मुख्य संयोजक सैनी ने संयुक्त रूप से पूजन कर रवानगी दी। शोभायात्रा की अग्रिम पंक्ति में उन्नति गु्र्रप की छात्राएं घोड़े पर सवार होकर भाला लेकर निकली, उसके बाद समिति सदस्य भक्ति गीतों पर झूमते जा रहे थे। मध्य में मुख्य यजमान धर्मवीर सिंघल, जितेन्द्र बुकसेलर, दिनेश करणपुर, अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, सुरेन्द्र मित्तल, पप्पू मुंशी, विनय खण्डेलवाल, शिक्षाविद् बाबूलाल कुनकुटा, केडी मार्केटिंग कम्पनी के जीएम महेश सैनी, राधा मोहन गोयल, दामोदार एडवोकेट आदि सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक चल रहे थे।
झांकियों का निर्देशन उन्नति गु्रप की संरक्षक कांता देवी सैनी, संयुक्त संयोजक संतोष तंवर ने किया। झांकियों में कृष्ण की भूमिका में मनीषा सैनी, पार्वती की भूमिका में साक्षी राठौर, शिव की भूमिका में रचना-शैली सैनी चल रहे थे। इनके साथ शहर के महिला मण्डल की अंजू मालधनी, संजना मित्तल, अंजना रावत, पूर्व सभापति संगीता बोहरा सहित कई महिलाएं मौजूद थीं। शोभायात्रा का शहर के मुख्य बाजारों में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यहां गहलोत ट्रैक्टर्स परिसर में सुनील अग्रवाल, योगेन्द्र जैन, घनश्याम सैनी, माधोसिंह राठौर, उन्नति गु्र्रप की अध्यक्ष हेमलता सैनी, श्रवणलाल कुमावत ओमप्रकाश गुप्ता, फूलसिंह राठौर आदि ने अभिनंदन किया।