ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 7 दिसम्बर को

गंगापुर सिटी। आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 7 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी| नादौती उपखण्ड की ग्राम पंचायत शहर, कैमा, नादौती, बरदाला एवं गुढ़ाचन्द्रजी में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर ने निर्देश जारी कर बताया कि गंगापुर सिटी उपखण्ड की ग्रा.पं. महूकलां, चूली, छावा में गंगापुर सिटी के उपखण्ड अधिकारी, बुचौलाई, कुनकटा कलां, अमरगढ़ में कृषि विभाग गंगापुर सिटी के सहायक निदेशक, हिंगोटिया, नौगांव, बामनबड़ौदा में गंगापुर सिटी के सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी, बामनवास उपखण्ड की ग्राम पंचायत ककराला, लिवाली, कोहली प्रेमपुरा में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाटोदा, गोठ, मोरपा में जेवीवीएनएल गंगापुर सिटी के अधीक्षण अभियन्ता, डाबर, बिछौछ, नारौली चौड में बामनवास के उपखण्ड अधिकारी, वजीरपुर उपखण्ड की ग्रा.पं. रेण्डायल गुर्जर, भालपुर, मोहचा में गंगापुर सिटी की एम.वी.एस.आई., पीलौदा, बगलाई, शिवाला में सा.नि.वि. गंगापुर सिटी के अधीक्षण अभियन्ता, पावटा, रायपुर, मैडी में वजीरपुर के उपखण्ड अधिकारी, नादौती उपखण्ड की ग्रा.पं. शहर, सोप, कुजेला में नादौती के उपखण्ड अधिकारी, तालचिडा, बाड़ाराजपुर, राजाहेड़ा में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रायसना, जीतकीपुर, दलपुरा में गंगापुर सिटी के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, टोडाभीम उपखण्ड की ग्रा.पं. पाडलाखालसा, भनकपुरा, भजेड़ा में कृषि उपज मंडी गंगापुर सिटी के सचिव, साकरवाडा, भीमपुर, मान्नौज में जन.स्वा.अभि.वि. गंगापुर सिटी के अधीक्षण अभियन्ता, महस्वा, किरवाडा, रानौली में टोडाभीम की उपखण्ड अधिकारी के पर्यवेक्षण में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी| 

जिला कलक्टर ने बताया कि इस दौरान गंगापुर सिटी की ग्रा.पं. महुंकलां, नादौती की ग्रा.पं. शहर एवं बामनवास की ग्रा.पं. डाबर में जनसुनवाई का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्रीमति ऊषा शर्मा द्वारा निरीक्षण किया जाएगा|