गंगापुर सिटी। श्री गोपाल गौशाला द्वारा भागवत कथा में शुद्ध जड़ी बूटियों से निर्मित च्यवनप्राश का लोकार्पण आचार्य डॉ. संतोष महाराज चित्रकूट वालों ने किया।
गोपाल गौशाला के महामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला द्वारा शुद्ध जड़ी बूटियों से निर्मित च्यवनप्राश का लोकार्पण आचार्य डॉं. संतोष महाराज चित्रकूट वालों व अन्य महानुभावों ने किया।
हजारों की संख्या में भागवत कथा श्रोताओं के मध्य च्यवनप्राश का लोकार्पण करते हुए आचार्य ने कहा कि श्री गोपाल गौशाला समिति कई सालों से गौ सेवार्थ कार्य कर रही है। आप सभी गोप्रेमियों के स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए च्यवनप्राश बनाया है। इससे होने वाली आय से गौमाता के चारे पानी आदि की व्यवस्था के लिए काम ली जाएगी।
वेद भगवान सहाय पाराशर ने बताया कि च्यवनप्राश बच्चों व बड़ों के लिए अलग-अलग बनाया गया है और यह सीमित मात्रा में उपलब्ध है। इसको श्री गोपाल गौशाला समिति दशहरा मैदान से व्यक्ति खरीद सकता है। गौरतलब है कि गोपाल गौशाला पंचगव्य के कई उत्पाद बनाकर गौभक्तों के लिए उपलब्ध करा रही है।
च्यवनप्राश लोकार्पण में पूर्व सभापति हरीप्रसाद बौहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान सुरेश चंद गुट्टा, भागवत कथा मुख्य संयोजक सीएल सैनी, सह संयोजक राजकुमार गोयनका, गोपाल गौशाला अध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय, वैद्य भगवान सहाय पाराशर, गोपीनाथ चर्चित, व्यवस्थापक प्रमोद मोदी, राधामोहन गोयल अध्यापक, सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन सुरेन्द्र मित्तल, कमलेश बैराड़ा, डॉ मनोज जैन आदि अनेक महानुभाव उपस्थित रहे।