अग्रवाल तहसील महिला मंडल गंगापुर सिटी की पहल
गंगापुर सिटी। अग्रवाल तहसील महिला मंडल गंगापुर सिटी की ओर से मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में झुग्गी-झौंपडिय़ों में रहने वाले असहाय गरीब लोगों के लिए गरम कपड़े एवं कुछ खाने योग्य सामग्री दी, जिसमें जयपुर बाईपास मिर्जापुर कॉलेज के पास करौली फाटक से आगे ताजपुर रोड पर इत्यादि जगहों पर घर की झोपडिय़ों में जाकर बच्चों के टोपे एवं बिस्कुट के पैकेट बुजुर्गों के लिए मोजे चप्पल एवं गर्भवती महिलाओं के लिए शॉल मोजे चप्पल बिस्कुट वितरित किए गए, जिसमें तहसील की समस्त महिलाएं उपस्थित थी। तहसील संरक्षक सरोज गर्ग, अध्यक्ष रेनू आर्य, महामंत्री पदमा अग्रवाल, विशिष्ट उपाध्यक्ष रीना मित्तल, मिथलेश मित्तल, मंजू गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुनीता, मनीषा, नीलम, शिमला, ललिता, पुष्पा गुप्ता आदि महिलाएं उपस्थित थीं। सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।
संभागीय आयुक्त 29 को जिले के दौरे पर
सवाई माधोपुर। भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल 29 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि संभागीय आयुक्त दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उनके द्वारा इसके बाद जनसुनवाई भी की जाएगी। संभागीय आयुक्त द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा भी की जाएगी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US