Creative Girls College में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति किया सजग

हमारे गौरव और भविष्य को सशक्त बनाने वाली बालिकाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण विषय पर हुआ आयोजन
गंगापुरसिटी।
श्री गिर्राज प्रसाद शशि देवी फाउण्डेशन की ओर से संचालित क्र्रिएटिव गल्र्स कॉलेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया गया।
इस अवसर पर हमारे गौरव और भविष्य को सशक्त बनाने वाली बालिकाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूकता ही बालिकाओं के भविष्य को सशक्त बना सकती है। छात्राओं ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को राष्ट्रव्यापी जन अभियान बनाने पर जोर देते हुए कहा कि जब तक देश में कन्या भ्रूण हत्या जैसा घृणित कार्य बंद नहीं होगा और लिंग आधारित भेदभाव समाप्त नहीं होगा तब तक इस देश में बालिकाओं व महिलाओं का सशक्तिकरण संभव नहीं है। इसके लिए सभी महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षित व जागरूक होना जरूरी है।
क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रविबाला गोयल ने इस अवसर पर सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बालिका दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 1966 में 24 जनवरी को श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसी उपलक्ष्य में देश में वर्ष 2009 से प्रतिवर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की गई। प्राचार्या डॉ. गोयल ने कहा कि समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए इस दिन सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से अनेक आयोजन किए जाते हैं।
इस मौके पर क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों के माध्यम से सभी बालिकाओं को शिक्षित होने का सकारात्मक संदेश दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने गणतंत्र दिवस से संबंधित देशभक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज के प्रबंध निदेशक गौरव राज अग्रवाल, क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज के डायरेक्टर और कॉमर्स संकाय के डीन डॉ. एस. आर. गुप्ता ने भी सभी छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के सपनों को साकार करने का आह्वान किया।

संभागीय आयुक्त 29 को जिले के दौरे पर

सवाई माधोपुर। भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल 29 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि संभागीय आयुक्त दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उनके द्वारा इसके बाद जनसुनवाई भी की जाएगी। संभागीय आयुक्त द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा भी की जाएगी।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US