खाद की कालाबाजारी का आरोप, सीएम को भेजा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति किसान मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर खाद की कालाबाजारी रोकने व अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में किसान मंच जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह राजपूत, भाजपा ग्रामीण मंडल पूर्व महामंत्री विनोद शर्मा, धर्मसिंह सैनी, घनश्याम, राधेश्याम आदि ने ज्ञापन में बताया है कि गंगापुरसिटी क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी की जा रही है। आरोप है कि डीएपी व यूरिया खाद के निर्धारित से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। इससे किसानों का शोषण हो रहा है। किसानों के लिए सहकारी समिति पर भी खाद उपलब्ध नहीं है। इससे किसान इधर-उधर भटकने को मजबूर है। साथ ही वर्ष 2021 में अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है। समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।