बालिका का बना विकलांग प्रमाण पत्र, उदेई कलां में प्रशासन गांवों के संग शिविर

गंगापुरसिटी। ग्राम पंचायत उदेई कलां में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान एक बालिका का शिविर में ही विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि उदेई कलां निवासी बालिका वीरा चौहान पुत्री बनवारी सिंह चौहान शिविर में उपस्थित हुई। उसकी आंखों पर काफी मोटे लेंस का चश्मा लगा हुआ था। उसके बारे में पिता से जानकारी करने पर पाया कि बच्ची का जन्म 8 जून 2015 को हुआ तभी से दिखाई देने में परेशानी होने से उसे चश्मा लग गया था। कई बार दिखाने और ऑपरेशन कराने के बाद भी वीरा को कोई फायदा नहीं हुआ। इस पर शिविर में बच्ची को तत्काल प्रभाव से मेडिकल टीम को दिखाया गया। चिकित्सालय भेजने पर पाया कि बच्ची को काफी कम दिखाई देता है। इस पर वीरा चौहान का शिविर में ही विकलांग प्रमाण पत्र बनवाया गया। साथ ही बच्ची के जनाधार कार्ड में संशोधन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया ताकि जनाधार कार्ड में बच्ची की कैटेगिरी निशक्त होने पर बच्ची को राज्य सरकार की ओर से जारी पेंशन योजना का लाभ मिल सके। वीरा के पिता ने बताया कि उसके द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के काफी प्रयास किए, लेकिन नहीं बन सका। शिविर में बच्ची का प्रमाण पत्र बनने पर उसने प्रशासन का आभार जताया।

READ MORE: मजदूर आंदोलन को कमजोर करने में लगी है केन्द्र सरकार, रेलकर्मी जागरुकता अभियान

शिविर में यह हुए कार्य
उदेई कलां शिविर में लाभार्थियों के कई कार्य सम्पादित किए गए। विकास अधिकारी अमीर अली ने बताया कि 55 आबादी भूमि के पट्टे, 15 जॉब कार्ड, 150 नरेगा सॉफ्ट पर मोबाइल अपडेशन, 20 श्रमिकों के बैंक खातों का अपडेशन, 5 कैटल शेड आवेदन पत्र पंजीयन, 3 पालनहार आवेदन, 10 शौचालयों का पूर्णता प्रमाण पत्र, 4 जन्म प्रमाण पत्र, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र, 5 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, 7 वृद्धावस्था पेंशन व 1 विकलांग पेंशन जारी की गई।